After format windows 10 display icon setup / विंडो फार्मेट हो जाने के बाद डिस्प्ले की सेटिंग

आज हम लोग सीखेंगे की जब हम अपने  कम्प्युटर या लेपटाप को कभी फार्मेट करते है तो फार्मेट हो जाने के बाद हम अपने डिस्प्ले की सेटिंग खुद अपने हाथो से कैसे कर सकते है ?इसके पहले हमने खुद अपने से अपने कम्प्युटर या लेपटाप को फार्मेट करने के बारे मे स्टेप बाई स्टेप बहुत ही आसान तरीके से सीखा यदि आप हमारा वो पेज नहीं देखे है |



 तो हम उसका लिंक दे दे रहे है|link--- (How to install windows )आप उसको भी जाकर सीख सकते है |ताकि आप कभी भी अपने  कम्प्युटर या लेपटाप को खुद से फार्मेट कर सकते है ओ भी बिलकुल फ्री मे |और जब कम्प्युटर या लेपटाप फार्मेट हो जाता है तो हमे उसके बाद सारी सेटिंग फिर से करनी होती है
जिसके बारे मे हम आज इस पेज़ मे सीखेंगे | तो चलिये स्टार्ट करते है |
          नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से आप सबका हमारे इस पेज़ पर स्वागत है | हमारा प्रयास रहता है की हम हमारे वेबसाइट पर जो भी जानकारी दे उसको इतना सरल तरीके से समझाए की कोई भी बिलकुल बिगनर ( नएसिखवा ) आदमी जो इसके बारे मे पहले से कुछ भी नहीं जनता हो वो भी हमारी पोस्ट को पढ़ कर जो भी जानकारी दी गई है उसे सीख सके ।
तो चलिये इसको सीख लेते है

1-जैसे ही हमारा कम्प्युटर या लेपटाप फार्मेट हो जाता है तो पहली बार कुछ इस तरह से डिस्प्ले शो होने लगता है |

2-उसके बाद हमे कही खाली जगह पर अपने डिस्प्ले पर राइट क्लिक करना होता है |

3-इसके बाद जैसे की हम राइट क्लिक करते  है तो हमे कुछ इस तरह से दिखता है |जहा पर बहुत सारे आपसन दिखाई देते है |

4-इसके बाद हमे सबसे नीचे  Personalize वाले आपसन पर क्लिक करते है |

5-जैसे ही हम Personalize पर क्लिक करते है तो उसके बाद कुछ इस तरह से setting का आपसन खुलता है |


6-जिसमे बहुत सारे आपसन होते है |

7-इसके बाद हमे इन सभी आपसन मे से जो themes  वाला  आपसन होता है तो हमे themes वाले आपसन  पर क्लिक करना होता है |


नोट ये आपके डिस्प्ले की साइज़ पर भी डिपेंड करता है |यदि आपका डिस्प्ले छोटा होता (19इंच से भी छोटा ) है तो सायद आप मे ये आपसन यहा पर नहीं दिखे |तो उसमे कोई घबराने की बात नहीं है |तो आप फिर search बार मे themes टाइप करके भी ये आपसन पा सकते है |
8-आप जैसे ही themes वाले आपसन पर क्लिक करते है तो थीम्स वाला आपसन हाइलाईट हो जाता है | और राइट साइड मे themes के सभी आपसन शो होने लगते है |आपको यदि इसमे सारे आपसन शो नहीं होंगे तो आप अपने माउस से या उसमे बने सलाइडर को अप डाउन कर के भी सारे आपसन को देख सकते है |

9-तो उसमे Related setting का आपसन शो होगा |

10-तो हमे उस Related setting के आपसन के नीचे Desktop icon setting का आपसन शो होगा |

11-अब आपको Desktop icon setting वाले आपसन पर क्लिक करना है |

12-जैसे ही Desktop icon setting वाले आपसन पर क्लिक करते है तो आपको Desktop icon setting का बॉक्स शो होगा |

13-जहा पर आपको उसमे कुछ आपसन शो होंगे  ( Computer ,Recycle ,User’s files ,Control panel, Network )

14-अब आपको उसमे से जो जो फ़ाइल अपने डेस्क टॉप पर चाहिए होगी उसको उसके आगे बने चेक बॉक्स मे ट्रिक लगा लेनी है |

15-जैसे ही चेक बॉक्स मे ट्रिक मार्क लगाते है तो नीचे Apply का आपसन हाइलाइट हो जाता है |

16-तो जो जो आपसन चाहिए होगा उसको चेक मार्क लगा कर Apply पर क्लिक कर देते है |

17-जैसे ही Apply पर क्लिक करते है तो हम देखते है की हमने जिस जिस आपसन को ट्रेक मार्क किया था |अब हमारे डेस्क टॉप पर वो सभी आपसन का लोगो दिखाई देने लगता है |

18-उसके बाद सब ओके हो होने के बाद अब हम setting वाले आपसन को close कर देते है |

19-लेकिन अभी सब icon सीरियल से नहीं है |




20-इसके लिए आपको अपने डिस्प्ले के किसी खाली जगह पर राइट क्लिक कर के Refresh पर क्लिक करना होगा तब आपका सब icon सीरियल से हो जाएगा |


21-तो अब हमारे डेस्कटॉप की सेटिंग पूरी हो गई है |अब हम आगे अपना सारा वर्क कर सकते है |


22-यदि आप के डिस्प्ल्ये का रेजुलेसन अच्छा नहीं दिखा रहा है तो उसके लिए आपको अपने कम्प्युटर या लेपटोप के मदर बोर्ड की डीवीडी प्लेट ( जब हम अपना कम्प्युटर या लेपटोप खरीदते है तो उसके साथ एक DVD की प्लेट भी मिलती है जिसमे उसके मदर बोर्ड का सारा ड्राईवर होता है |) मे जो VGA या Graphics ड्राईवर होता है उसको इन्स्टाल करना पड़ेगा |वैसे तो व windows 10 मे आल रेडी रेजुलेसन अच्छे से दिखने लगता है |यदि आप graphics card यूज करते है तो आपको ग्राफिक कार्ड का driver इन्स्टाल करना पड़ेगा |तब जा कर आपके डिस्प्ले की रेजुलेसन क़्वालिटि अच्छी देखेगी |यदि आपको उसके बारे मे अधिक जानकारी चाहिए तो मुझे कॉमेंट करे तो हम उसके बारे  मे स्टेप बाई स्टेप आसान तरीके से बताएँगे |


यदि इसके बाद भी कोई प्रॉबलम हो तो अप मुझे कॉमेंट कर सकते है |आप मुझे कुछ सुझाव दे सकते है उसके लिए आप हमे कमेन्ट या  ईमेल कर सकते है |यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप मेरे वैबसाइट को फालों कर ले ताकि हम जब भी कोई न्यू जानकारी अपलोड करे तो उसका नोटिफिकेसन आपको मिल जाए |
आप चाहे तो हमारा 3 चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है जहा पर बहुत टेक्निकल संबन्धित विडियो अपलोड होती रहती है | हमारे चैनल का लिंक उपर फालो के नीचे दिया गया है |


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.