तो हम उसका लिंक दे दे रहे है|link--- (How to install windows )आप उसको भी जाकर सीख सकते है |ताकि आप कभी भी अपने कम्प्युटर या
लेपटाप को खुद से फार्मेट कर सकते है ओ भी बिलकुल फ्री मे |और
जब कम्प्युटर या लेपटाप फार्मेट हो जाता है तो हमे उसके बाद सारी सेटिंग फिर से
करनी होती है |
जिसके
बारे मे हम आज इस पेज़ मे सीखेंगे | तो चलिये स्टार्ट करते है
|
नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से आप सबका
हमारे इस पेज़ पर स्वागत है | हमारा प्रयास रहता है की हम हमारे
वेबसाइट पर जो भी जानकारी दे उसको इतना सरल तरीके से समझाए की कोई भी बिलकुल बिगनर ( नएसिखवा ) आदमी जो इसके बारे मे पहले
से कुछ भी नहीं जनता हो वो भी हमारी पोस्ट को पढ़ कर जो भी जानकारी दी गई है उसे
सीख सके ।
तो
चलिये इसको सीख लेते है
1-जैसे ही हमारा
कम्प्युटर या लेपटाप फार्मेट हो जाता है तो पहली बार कुछ इस तरह से डिस्प्ले शो
होने लगता है |
2-उसके बाद हमे कही
खाली जगह पर अपने डिस्प्ले पर राइट क्लिक करना होता है |
3-इसके बाद जैसे की
हम राइट क्लिक करते है तो हमे कुछ इस तरह से दिखता है |जहा
पर बहुत सारे आपसन दिखाई देते है |
4-इसके बाद हमे
सबसे नीचे Personalize वाले
आपसन पर क्लिक करते है |
5-जैसे ही हम Personalize
पर
क्लिक करते है तो उसके बाद कुछ इस तरह से setting का
आपसन खुलता है |
6-जिसमे बहुत सारे
आपसन होते है |
7-इसके बाद हमे इन
सभी आपसन मे से जो themes वाला आपसन होता है तो हमे themes वाले
आपसन पर क्लिक करना होता है |
नोट – ये
आपके डिस्प्ले की साइज़ पर भी डिपेंड करता है |यदि आपका
डिस्प्ले छोटा होता (19इंच से भी छोटा ) है तो सायद आप मे ये आपसन यहा पर नहीं दिखे |तो उसमे कोई घबराने की बात नहीं है |तो आप फिर search बार मे
themes टाइप करके भी ये आपसन पा सकते है |
8-आप जैसे ही themes वाले आपसन पर
क्लिक करते है तो थीम्स वाला आपसन हाइलाईट हो जाता है | और
राइट साइड मे themes के सभी
आपसन शो होने लगते है |आपको यदि इसमे सारे आपसन शो नहीं
होंगे तो आप अपने माउस से या उसमे बने सलाइडर को अप डाउन कर के भी सारे आपसन को
देख सकते है |
9-तो उसमे Related
setting
का
आपसन शो होगा |
10-तो हमे उस Related
setting के
आपसन के नीचे Desktop icon setting का आपसन शो होगा |
11-अब आपको Desktop
icon setting
वाले आपसन पर क्लिक करना है |
12-जैसे ही Desktop
icon setting वाले आपसन पर
क्लिक करते है तो आपको Desktop icon setting का बॉक्स शो होगा |
13-जहा पर आपको उसमे
कुछ आपसन शो होंगे ( Computer
,Recycle ,User’s files ,Control panel, Network )
14-अब आपको
उसमे से जो जो फ़ाइल अपने डेस्क टॉप पर चाहिए होगी उसको उसके आगे बने चेक बॉक्स मे
ट्रिक लगा लेनी है |
15-जैसे ही चेक
बॉक्स मे ट्रिक मार्क लगाते है तो नीचे Apply का
आपसन हाइलाइट हो जाता है |
16-तो जो जो आपसन
चाहिए होगा उसको चेक मार्क लगा कर Apply पर
क्लिक कर देते है |
17-जैसे ही Apply पर क्लिक करते है
तो हम देखते है की हमने जिस जिस आपसन को ट्रेक मार्क किया था |अब
हमारे डेस्क टॉप पर वो सभी आपसन का लोगो दिखाई देने लगता है |
18-उसके बाद सब ओके
हो होने के बाद अब हम setting वाले आपसन को close कर
देते है |
19-लेकिन
अभी सब icon
सीरियल से नहीं है |
20-इसके लिए आपको अपने डिस्प्ले के किसी खाली जगह पर राइट क्लिक कर के Refresh पर क्लिक करना होगा तब आपका सब icon सीरियल से हो जाएगा |
21-तो अब हमारे डेस्कटॉप की सेटिंग पूरी हो गई है |अब हम आगे अपना सारा वर्क कर सकते है |
22-यदि
आप के डिस्प्ल्ये का रेजुलेसन अच्छा नहीं दिखा रहा है तो उसके लिए आपको अपने
कम्प्युटर या लेपटोप के मदर बोर्ड की डीवीडी प्लेट ( जब हम अपना कम्प्युटर या
लेपटोप खरीदते है तो उसके साथ एक DVD की
प्लेट भी मिलती है जिसमे उसके मदर बोर्ड का सारा ड्राईवर होता है |) मे जो VGA या Graphics ड्राईवर होता है उसको इन्स्टाल
करना पड़ेगा |वैसे तो व windows 10 मे
आल रेडी रेजुलेसन अच्छे से दिखने लगता है |यदि आप graphics
card
यूज करते है तो आपको ग्राफिक कार्ड का driver इन्स्टाल
करना पड़ेगा |तब जा कर आपके डिस्प्ले की रेजुलेसन क़्वालिटि
अच्छी देखेगी |यदि आपको उसके बारे मे अधिक जानकारी चाहिए तो
मुझे कॉमेंट करे तो हम उसके बारे मे स्टेप
बाई स्टेप आसान तरीके से बताएँगे |
यदि
इसके बाद भी कोई प्रॉबलम हो तो अप मुझे कॉमेंट कर सकते है |आप
मुझे कुछ सुझाव दे सकते है उसके लिए आप हमे कमेन्ट या ईमेल कर सकते है |यदि
आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप मेरे वैबसाइट को फालों कर ले ताकि हम जब भी
कोई न्यू जानकारी अपलोड करे तो उसका नोटिफिकेसन आपको मिल जाए |
आप
चाहे तो हमारा 3 चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है जहा पर बहुत टेक्निकल संबन्धित
विडियो अपलोड होती रहती है | हमारे चैनल का लिंक उपर फालो के नीचे
दिया गया है |