How to install windows 10 V1909/ windows 10 कैसे इन्स्टाल करे ?



आज हम लोग सीखेंगे की कैसे हम अपने कम्पुटर या लेपटाप को खुद से फार्मेट कर सकते है और उसमे जो चाहे विंडो (windows 7,windows 8.1,windows 10 )इन्स्टाल कर सकते है | ओ भी बिलकुल फ्री में | 
नमस्कार दोस्तो आप का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है |

आपको किसी से भी अपना सिस्टम सही कराने की कोई भी जरूरत नहीं पड़ेगी  | हम इसको स्टेप बाई स्टेप और बहुत ही आसान तरीके से सीखा  सकेंगे |वैसे तो आप  जब कभी भी अपना सिस्टम किसी म्केनिक को देकर सही कराते है तो उसका 300 से 500 तक या उससे भी जादा पैसा देना पड़ता है | और हमे इसका ज्ञान भी नहीं हो पाता है |तो आज हम इस पोस्ट मे वो सारी जानकारी हासिल करेंगे जिससे हम अपना पैसा बचा सकते है साथ मे हमे इसका नालेज भी हमेशा के लिए हो जाएगा| जिससे हम किसी दूसरे का भी हेल्प  कर सकते है | तो चलिये हम इस पोस्ट मे windows 10 v1909 जो अभी का सबसे लेटेस्ट windows है |उसके बारे मे स्टेप बाई स्टेप स्क्रीन के साथ देखेंगे |आपका विंडोज 10 का कोई भी दूसरा वर्जन हो सकता है | 

हमारा प्रयास रहता है की हम हमारे वेबसाइट पर जो भी जानकारी दे उसको इतना सरल तरीके से समझाए की कोई भी बिलकुल बिगनर ( नएसिखवा ) आदमी जो इसके बारे मे पहले से कुछ भी नहीं जनता हो वो भी हमारी पोस्ट को पढ़ कर जो भी जानकारी दी गई है उसे सीख सके ।

तो चलिये इसको सीख लेते है
   तो इसके लिए कई तरीके है लेकिन जो सबसे आसान तरीका है हम उसका उपयोग करेंगे | तो इसके लिए हमे एक Windows की DVD या एक  Windows Bootable Usb चाहिए |जिसकी मदद से हम अपने सिस्टम मे विंडोज इन्स्टाल करेंगे |

तो आपके पास इन दो मे से कोई एक की सुबिधा उपलबद्ध होनी चाहिए |अगर आपके पास इनमे से कोई भी सुबिधा उपलबद्ध नहीं है तो मैंने मेरे इसी वेबसाइट पर उसके बारे मे पूरे डिटेल मे जानकारी दी है |
जिसका लिंक हम यहा पर दे रहे है how to bootable pendrive|आप वहा से जा कर वो जानकारी ले सकते है साथ फ्री मे सुबिधा भी उपलब्ध है |
तो चलिये हम  उसमे से यूएसबी बूटेबल वाली सुबिधा से ही अपना विंडोज इन्स्टाल करेंगे | अगर आप हमसे ये पूछे की इसमे से कोन सी सुबिधा सही पड़ेगी तो हम कहेंगे की Usb bootable पेन ड्राइव |


तो आप पहले एक यूएसबी पेन ड्राइव को बूटेबल  बना ले फिर आगे का प्रोसेस देखते है |( अगर आप हमारी यूएसबी बूटेबल(How to usb bootable ) वाली पोस्ट को नहीं पढे होंगे तो इस link पर क्लिक करे |

1-सबसे पहले आप ये चेक कर ले की आप  जिस भी पार्टिसन को फार्मेट करना चाहते है उसको पहले चेक कर ले की उसमे कोई जरूरी डाटा तो नहीं है |यदि उसमे कोई जरूरी डाटा हो तो उसको किसी दूसरे पार्टिसन मे  कॉपी कर ले जहा वो सेफ रहे |
2-उसके बाद हम अपने  यूएसबी बूटेबल (UsbBootebale) पेन ड्राइव को अपने कम्प्युटर या लेपटाप  के यूएसबी पोर्ट मे लगाएंगे |

3- उसके बाद हम अपने  कम्प्युटर या लेपटोप को ऑन करेंगे लेकिन आपको उसके पहले ये पता करना पड़ेगा की आपके सिस्टम की कोन सी की (keyboard key ) बूटेबल की है |( जैसे F1,F2…..F9,F10,F11,F12, Del,Esc,Tab इत्यादि ) हर सिस्टम का अपना अलग अलग Key होता होता है |

आप चाहे तो अपने लेपटोप का माडल नंबर  या कम्प्युटर के मदर बोर्ड का माडल नंबर गूगल मे डाल कर सर्च कर के भी पता कर सकते है | वैसे तो जब हम अपना सिस्टम ऑन करते है तो कुछ सेकंड के लिए हमारी स्क्रीन पर लोगो के साथ मे नीचे कुछ इन्फार्मेसन देता है उसमे boot key शो होता है की इसका boot key कोनसा है |जैसा की नीचे स्क्रीन मे मैंने मेरे कम्प्युटर के boot key को दिखाया है |

4-तो चलिए हम अपने कम्प्युटर को ऑन ( sucth ON ) कर लेते है |लेकिन एक बात आपको ध्यान रखनी पड़ेगी की जैसे ही हम सिस्टम को ऑन करेंगे तो तुरन्त अपने( boot key ) की बोर्ड की बूटेबल की( आपके सिस्टम की जो भी बूट की होगी उसी को -जैसा की मेरे सिस्टम की boot key F12 है ) को लगा तार प्रेश (लगा तर टीपते ) करते रहना है  | तो select boot का बॉक्स खुलता है | जैसा की नीचे स्क्रीन शूट मे दिख रहा है|


 जहा पर हमे हमारा हार्डिस्क व हमारी bootable पेन ड्राइव भी शो होती है |जहा पर हमे अपने बूटेबल पेन ड्राइव को सिलैक्ट कर के फ़ीर अपने की बोर्ड के इंटर ( Enter ) बटन को लगा तार प्रेश (लगा तर टीपते ) करते रहना है | जबतक की windows का लोगो ना आ जाए |जैसा की नीचे स्क्रीन शूट मे दिख रहा है


5-उसके बाद 2-4 सेकेंड के बाद कुछ इस तरह से दिखेगा |

6-अब आपको Next पर क्लिक करना है |

7-फिर Install now पर क्लिक करना है |

8-जैसे ही install now पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस तरह से शो होगा

9-फिर आपके सामने कुछ इस तरह से windows setup का बॉक्स दिखेगा |लेकिन जैसा की हम नीचे स्क्रीन मे दिखा रहे है |हो सकता हो आप मे वैसा न दिखे |चूकि हर वर्जन का अलग अलग होता है यहा से आपको अपने जरूरत  के हिसाब से की आप कोन सा बरजन यूज करेंगे |उसको सिलैक्ट कर लेना है |आपके setup मे home,pro ,Enterprise ,Education इत्यादि हो सकता है |

10-उसके बाद Next पर क्लिक करते है |

11-तो कुछ इस तरह से दिखाई देगा |

12-यहा पर आपको I accept the license terms  के बॉक्स मे चेक मार्क लगा कर Next पर क्लिक कर देना है |

13-तो उसके बाद windows setup का एक बॉक्स कुछ इस तरह से शो होगा  |

14-जहा पर आपको Custom: Install windows only (advanced ) पर क्लिक करना है |

15-उसके बाद हमारे सामने कुछ इस तरह से शो होगा |

16-जहा पर हमे  हमारे सिस्टम की सारी हारडिस्क व उसका पार्टिसन शो होगा |
17-अब आपको इसमे से वो पार्टिसन सेलेक्ट्स करना है जिसको आप फार्मेट करना  चाहते है | ( आपको हमेशा c: drive को ही सिलैक्ट करनी चाहिए अक्सर c: drive की साइज़ अदर दूसरे पार्टिसन से कम होती है )
नोटयदि आप कोई भी  पार्टिसन सिलैक्ट करते है तो सब पर एक ही   [ Windows can’t be installed on drive 0 partition1….(Show details) ] वाला मैसेज  आए तो आप का विंडोज इन्स्टाल नहीं होगा |जैसा की नीचे स्क्रीन मे दिख रहा है |


उसका कारण ये है की आप जब अपने पेन ड्राइव को बूटेबल बनाते है तो आपको Rufus वाले साफ्टवेयर मे Partition scheme का आपसन शो होगा |जिसमे GPT  MBR का आपसन होता है |उसका अपना अलग अलग काम है |इस लिए ही ये प्रॉबलम आ रही है | यदि आपको ये प्रॉबलम आए तो आप हमे हमारे मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते है | हमारा नम्बर -8840803040 है |यदि आप GPT/ MBR के बारे मे अधिक जानकारी चाहते है तो मुझे कमेन्ट करे हम इसके बारे मे इसी वेबसाइट पर बिस्तार से आसान तरीके से बता देंगे |


18,19,20,21,22,....पार्ट को देखने के लिए आपको  Next पोस्ट देखनी होगी जिसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |→ link Part 2 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.