हे
दोस्तो आज हम इस पेज मे सीखेंगे की कैसे हम अपने कम्प्युटर या लेपटाप मे Edius9.52.6031
का फुल वर्जन ओ भी सीरियल की के साथ मे इन्स्टाल कर सकते है ओ भी
बिलकुल फ्री मे |तो चलिए इसको सीख लेते है|
परिचय
Edius9.52.6031 एक विडियो इडिटिंग का पावर फुल साफ्टवेयर
है जिसकी मदद से हम अपना कोई भी विडियो अपने इच्छा से अपने मन पसन्द तरीके से
मिक्स कर के एक इफेक्टिव रूप दे सकते है |हमारे विडियो मे जो सारी
कमी होती है उन सबको सुधार कर एक नया अंदाज दे सकते है |
अक्चूली Edius सॉफ्ट वेयर बनाने
वाली कम्पनी ने अपने वैबसाइट पर 8 अप्रैल 2020
को इसकी सूचना दी है |जबसे
पूरे दुनिया मे COVID19 की महामारी फैली है | उसमे काफी सारी
मूबी बनाने वाली कंपनिया ,काफी
सारे वर्कर ,और भी बहुत सारी ऑफिस जहा पर edius साफ्टवेयर के द्वारा काम होता है | वो सारे ऑफिस बंद
है लोग काम नहीं कर पा रहे है |तो जिसको देखते हुये edius
कम्पनी ने ये ऑफर दिया है |
Edius
बनाने वाली कम्पनी ग्रासवेली
Grass Valley (company)ने अपनी वैबसाइट पर एक अपडेट जारी करते हुये 3 माह (08-04-2020 से 30-6-2020) तक के लिए Edius 9.52.6031 जो की अभी का सबसे लेटेस्ट अपडेट है |उसको अपने यूजर को ये ओफर बिलकुल फ्री मे दिया है ताकि लोग अपने घर से ही अपना सारा काम कर सके |तो उसका क्या प्रोसेस है उसके बारे मे हम बिस्तार से स्टेप बाई स्टेप विथ फूटेज सीखेंगे |
नमस्कार
दोस्तो एक बार फिर से आप सबका हमारे इस पेज़ पर स्वागत है | हमारा
प्रयास रहता है की हम हमारे वेबसाइट पर जो भी जानकारी दे उसको इतना सरल तरीके से
समझाए की कोई भी बिलकुल बिगनर ( नएसिखवा )
आदमी जो इसके बारे मे पहले से कुछ भी नहीं जनता हो वो भी हमारी पोस्ट को पढ़ कर जो
भी जानकारी दी गई है उसे सीख सके ।
तो
चलिये इसको सीख लेते है
इडियस 9.52.6031 का सिरियल नम्बर कैसे
पाये ?
1- इसके
लिए कुछ दिसा निर्देश है | इसके लिए इसके लिए आपके सिस्टम मे Windows
10 का 2017 या उससे भी लेटेस्ट विंडोज इन्स्टाल होना चाहिए |यदि आप Windows 7/8.1 यूज
करते है तो आपको अपना व विंडोज अपडेट करना पड़ेगा तब जा कर आप Edius 9.52.6031
का उपयोग कर पाएंगे |
2-आपके पास एक अपना
Gmail id
होना जरूरी है चुकि Gmail id
पर ही आपको सीरियल नम्बर मिलेगा |साथ मे आपके
पास कुछ टाइम के लिए internet की सुबिधा होनी चाहिए चुकि Gmail से लॉगिन होने के लिए और Edius को पहली बार एक्टिवेट करने के लिए
इंटरनेट जरूरी है |
3-तो
चलिये अब शुरू करते है |आपको अपने कम्प्युटर या लेपटोप मे इंटर नेट कनेक्ट कर लेना है |उसके बाद अपना कोई ब्राउज़र ओपेन कर लेना है |
4-अब
Google
ब्राउज़र मे आपको edius.net
टाइप करना है |और सर्च पर क्लिक करना है |
6-आपको EDIUS
: Home पर
क्लिक करना है |
8-जहा पर आपको Edius से
संबन्धित बहुत सारे अपडेट देखने को मिलेंगे
9-आप चाहे तो Edius
9.52.6031
का लेटेस्ट बरजन यहा से भी डाइरेक्ट डाउनलोड कर सकते है |
12-आप जैसे ही EDIUS Workgroup9 Stay at Home आपसन पर
क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ इस तरह शो होगा |
13-अब आप अपने माउस
से अप डाउन रूटर को पकड़ कर थोड़ा सा नीचे जाएंगे |
14-इसके बाद आपको
वहा पर कुछ इंगलिश मे लिखा निर्देश मिलेगा जिसको आप पढ़ लीजिएगा |
17-आप जैसे ही उस
लिंक पर क्लिक करते है तो आपको कुछ इस तरह से शो होगा |
(
यदि आप डाइरैक्ट उस लिंक पर जाना चाहते है तो आप हमारी वैबसाइट पर
जाकर EDIUS NEW UPDATE वाले आपसन पर जाकर EDIUS Workgroup
9 Stay at Home वाले आपसन को क्लिक करके सीधे उस जगह
पर जा सकते है )
18-फिर आपको अपने
माउस से अप डाउन रूटर को पकड़ कर थोड़ा सा नीचे जाना है |
19-अब आपके सामने एक
EDIUS Workgroup 9 Stay at Home form का आपसन
शो होगा |
20-अब आपको उसमे Please
enter your e-mail address: का आपसन शो होगा |
21-अब
आपको Please enter your e-mail address: वाले
आपसन मे अपनी Gmail id को
लिखना है |
22-फिर उसके नीचे Please enter your Name of
company or Organization वाले आपसन मे अपना नाम डाल दे |
23-उसके
बाद बाकी के ऑप्सन को छोड़ दे | और कही पर कुछ भी छेड़ छाड़ ना करे |
24-फिर
आप APPLY
FOR "STAY AT HOME "PROMOTION वाले
आपसन पर क्लिक कर दे |
जैसे
ही APPLY
FOR "STAY AT HOME "PROMOTION पर
क्लिक करते है |तो कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखता है |
25-अब
जैसे ही APPLY
FOR "STAY AT HOME "PROMOTION वाले
आपसन पर क्लिक करते है तो आपके Gmail id पर
एक messages गया
होगा |
26-अब
आपको अपने Gmail मे
जाकर उस messages को (stayathome
EDIUS 9"Stay at Home
"-Please confirm your e -mail address ) ओपेन करना
है |
27-आप
को EDIUS
9"Stay at Home "-Please confirm your e -mail address एक नोटी
फीकेसन का messages दिखाई देगा |
28-अब
आपको उसमे Claim
EDIUS 9"Stay at Home " license वाले
आपसन पर क्लिक करना है |
29-जैसे
ही आप Claim
EDIUS 9"Stay at Home " license वाले
अपसन पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नोटिफिकेसन दिखता है
|अब
एक और messages आपके Gmail id पर जाता
है |आप बैक जकर अपने इनबॉक्स मे फिर से देखेंगे तो आपको एक
दूसरा Gmail messages (stayathome EDIUS 9"Stay at Home "-your
EDIUS 9" Stay at Home"license ) दिखता है |
30-अब
आपको stayathome EDIUS
9"Stay at Home "-your EDIUS 9" Stay at Home"license वाले
आपसन पर क्लिक करना है |तो आप को कुछ इस तरह से दिखेगा |
31-जहा
पर आपको Your EDIUS Workgroup 9 “Stay at Home” serial number (activation
code) is: का आपसन दिखेगा |ठीक उसके नीचे कुछ 22 अंक का कोड
दिखाई देगा |जो की edius 9.52 का activation code है |
जिसकी बैलडीटी 30/06/2020 तक की होगी |एक बात हमेशा याद रहे की एक सीरियल कोड केवल एक ही सिस्टम पर चलेगा | और एक Gmail id से केवल एक ही बार कोड मिलेगा | यदि आपको ये सारा प्रोसेस करने मे कोई प्रॉबलम होती है |तो आप मुझे कमेन्ट कर सकते है |मै आपके कमेन्ट का
जबाब देने का पूरा प्रयास करूंगा |यदि आपको मेरी ये जानकारी
अच्छी लगी हो तो आप मेरे वेबसाइट को फालों कर लीजिये |ताकि
जब भी मै कोई न्यू पोस्ट अपलोड करू तो उसका संदेश आपको तुरंत मिल जाए |फालों का बटन उपर है |इसके बाद का पूरा प्रोसेस
हमारे Next पोस्ट मे होगा | जिसमे हम edius 9.52.6031 का फुल इन्स्टालेसन
और उसका फुल एक्टिवेसन करने का तरीका बताऊँगा |जिसका लिंक ये
है Howto install edius 9.52.6031