अपने पेन ड्राइव व मेमोरी कार्ड को बूटेबल बनाए बिलकुल फ्री मे


नमस्कार दोस्तो मेरे ब्लॉग पर आप  सभी का स्वागत है

आज हम लोग सीखेगे की हम खुद से अपना विंडो फार्मेट करने के लिए पेनड्राइब को या मेमोरी कार्ड को कैसे बूटेबल बनाएगे इसका क्या प्रोसेस है उसके बारे मे स्टेप बाई स्टेप और बिलकुल आसान तरीके से सीखेगें  ?

इसके लिए क्या क्या हमारे पास होना चाहिए  ?
1-एक पेन ड्राइव जो की कम से कम 8 GB होनी  चाहिए |(अगर आपके पास पेन ड्राइव न हो तो आपके पास 8 GB का मेमोरी कार्ड, +एक कार्ड रीडर जो की 10 से 15 रुपए मे मिलता है )

2-एक छोटा सा बूटेबल साफ्टवेयर( Rufus ) जिसके मदद से हम पेन ड्राइव को बूटेबल बनाएगे ,जिसको डाउन लोड करने के लिए इस Rufus download लिंक पर क्लिक कर डाउन लोड कर सकते है ओ भी बिलकुल फ्री मे |
3-एक विंडोज की iso फ़ाइल ( आप अपने कम्प्युटर मे जो भी windows चाहे वो windows 7 ,windows 8.1 ,windows10 ) होनी चाहिए | यदि आपके पास विंडोज नहीं है तो आप माइक्रो साफ्ट कीवेबसाइट पर जा कर के विंडोज की iso फ़ाइल download कर ले जिसका link

हमारा प्रयास रहता है की हम हमारे वेबसाइट पर जो भी जानकारी दे उसको इतना सरल तरीके से समझाए की कोई भी बिलकुल बिगनर ( नएसिखवा ) आदमी जो इसके बारे मे पहले से कुछ भी नहीं जनता हो वो भी हमारी पोस्ट को पढ़ कर जो भी जानकारी दी गई है उसे सीख सके ।
तो चलिये इसको सीख लेते है
11-  सबसे पहले हम जिस भी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को बूटेबल करने जा रहे है उसको अपने कम्प्युटर या लेपटोप के यूएसबी पोर्ट मे लगा कर देखते है की उसमे कोई जरूरी डाटा तो नहीं है ,यदि उसमे कोई जरूरी डाटा हो तो उसको अपने कम्प्युटर के किसी डिस्क ड्राइव मे ( C : ड्राइव को छोड़ कर   D: E: ) मे कही कॉपी कर ले ,
नहीं तो उसमे जी भी डाटा रहेगा ओ हमेशा के लिए मिट जाएगा |
पेन ड्राइव चेक करने के बाद हम अपने rufus सेटअप पर डबल क्लिक कर के ओपेन करेंगे ( rufus-3.10 ये वर्जन हमेशा अपडेट होता रहता है इसके नम्बर मे या फंक्सन मे बदलाव हो सकता है   )

2-जैसे ही आप rufus सेटअप को पहली बार ओपेन करेंगे तो कुछ इस तरह शो होगा

    3-इसके बाद इसमे NO पर  क्लिक कर दे |



4-NO पर क्लिक करने पर ये कुछ इस तरह से दिखेगा


5-जिसमे Device के आपसन मे आपकी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड जो आपने अपने कम्प्युटर के यूएसबी पोर्ट मे लगाया है ओ उसके नाम व साइज़ के साथ शो होगी |






6-जैसा की हमने हमारे कम्प्युटर मे mmm 8 GB की पेन ड्राइव लगाई है 








7-यदि आपकी पेन ड्राइव आपके कम्प्युटर मे नहीं लगी होगी तो Device वाला ऑप्शन खाली दिखेगा  




8-यदि सब ओके है तो अब आगे देखते है |
Device मे आपका पेन ड्राइव शो होना चाहिए



9-इसके बाद SELECT वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है 








































10-जैसे ही सिलैक्ट पर क्लिक करते है तो एक open का डाइलोग बाक्स खुलता है | अब इसमे आपको विंडोज की ISO फ़ाइल सेलेक्ट्स करनी पड़ती है |





11- आप जहा काही पर windows iso की फ़ाइल अपने कम्प्युटर मे रखे होंगे उसको अब सिलैक्ट कर लीजिये 







12-हमने हमारे कम्प्युटर के Locl Disk (D:) मे Windows_10_April_2020_x64_2 की Disc Image File को सिलैक्ट कर लिया 

13-फ़ाइल को सिलैक्ट करने के बाद ओपेन पर क्लिक करते है


14-जैसे ही ओपेन पर क्लिक करते है तो कुछ इस तरह से दिखता है |


15-अब इसके बाद START पर क्लिक करते है


16-जैसे ही START पर क्लिक करते है तो एक WARNING बॉक्स खुलता है जिसमे OK पर क्लिक करना है 

17-जैसे ही OK पर क्लिक करते है | तो नीचे Status बार मे एक ग्रीन प्रोसेस चलने लगता है , जो बूटेबल की % को बताता है | इस प्रोसेस मे कुछ टाइम लगता है 15 से 20 मिनट की टाइम लेता है ( ये आपके windows की साइज़ व पेन ड्राइव की स्पीड पर निर्भर करता है )



18-जैसे- जैसे प्रोसेस पूरा होता है |


19-अब कार्य 100% पूरा हो गया |


20-अब हमारी पेन ड्राइव पूरी तरह से बूटेबल हो गई है |अब हम CLOSE पर क्लिक कर के सोफ्टवेयर को बंद कर देते है |और अब हमारी पेन ड्राइब विंडोज को फर मेट के लिए तैयार है |


                   यदि इसके बाद भी समझ नहीं आया हो तो या कोई सुझाव देना हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है | हम आपके कमेन्ट का उत्तर देने की  पूरी कोशिस करेंगे |आप हमारी वैबसाइट को फालो कर ले ताकि जब भी हम कोई न्यू पोस्ट अपलोड करे तो आपको उसका तुरन्त पता चल सके |
















































































































Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.