Data Recovery Software Free Download & How To Data Recovery


आज हम लोग सीखेंगे की  हमारा जो भी डाटा मीट (deleted)जाता है तो उसको हम कैसे वापस ला  सकते है
नमस्कार दोस्तो मेरे ब्लॉग पर आप  सभी का स्वागत है

हमारा प्रयास रहता है की हम हमारे वेबसाइट पर जो भी जानकारी दे उसको इतना सरल तरीके से समझाए की कोई भी बिलकुल बिगनर ( नएसिखवा ) आदमी जो इसके बारे मे पहले से कुछ भी नहीं जनता हो वो भी हमारी पोस्ट को पढ़ कर जो भी जानकारी दी गई है उसे सीख सके ।

तो चलिये इसको सीख लेते है
कई बार तो कुछ इतना जरूरी डाटा मीट जाता है जो की बहुत बहुत जरूरी होता है |
जैसे कुछ डाकूमेंट ,बीड़ियो ,फोटो इत्यादि फाइल गलती  से मीट जाती है तो बहुत जादा परेसनी का सामना करना पड़ता है |
कई बार तो ऐसा भी होता है की भारी नुकसान उठाना पड़ता है |
वैसे तो बहुत सारे साफ्ट वेयर मार्केट मे उपलब्ध है | जिसके माध्यम से हम हमारा कोई भी हार्ड डिस्क या मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव इत्यादि का  डाटा डिलीट हो जाए तो उसको हम वापस ला लकते है |
लेकिन कई बार हम कई साफ्ट वेयर का उपयोग करके भी अपना डाटा वापस नहीं ला पाते है | उसका कारण है की हम सही साफ्ट वेयर का चुनाव नहीं कर पाते  है |
कुछ साफ्ट वेयर के माध्यम से तो हम डाटा को रिकवर कर लेते है मगर सारा डाटा मिक्स हो जाता है |
कुछ मे तो कुछ डाटा वापस तो आता है मगर कुछ डाटा नहीं भी आता है |कई बार हम हमारी फ़ाइल को वापस नहीं ला पाते है |लेकिन आज हम जिस साफ्ट वेयर के बारे मे जानेंगे ओ काफी  पावर फूल साफ्ट वेयर है |इसके माध्यम से हम हमारा डाटा सेम कंडीसन मे वापस ला सकते है |

     हम जिस तरह से अपना डाटा जहा भी जिस भी फोल्डर जिस भी नाम से रखे रहते है सेम कंडीसन मे वापस पा जाते है |
    तो आज हम उस सॉफ्ट वेयर के बारे मे जानेगे |तो चलिये देखते है ओ कौन सा साफ्ट वेयर है ?
उसका काम करने का क्या तरीका है ?

How to download Recover Software
सबसे पहले हमे ओ साफ्ट वेयर चाहिए होगा |उसके लिए हमें उसकी आफिसियल वैबसाइट पर जा कर वहा से download करना पड़ेगा | तो चलिये देखते है की ओ कैसे डाउन लोड करना है

1-आप इस  OfficialWebsite  लिंक पर क्लिक करे | उसके बाद आप  सीधे उनकी वेब साइट पर चले जाते है |



2- उसके बाद आप  जैसे ही थोड़ा नीचे जाते है तो आपको कुछ इस तरह से दिखता है जहा पर आपको दो आप्शन दिखता है( [Free download ][BuyNow | $55.96 ]
वैसे तो ये साफ्ट वेयर पे वाला है लेकिन इसमे भी Free download करके यूज कर सकते है कुछ लिमिट के साथ |


आप चाहे तो इसका फुल वर्जन भी यूज कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको उसे खरीदना पड़ेगा |
लेकिन अभी हम लोग फ्री डाउन लोड कर उसको यूजकर देखते है |)
3-तो हमे फ्री डाउन लोड Free download  पर क्लिक करना है |

4-जैसे ही फ्री डाउन लोड पर क्लिक करते है तो लगभग 40 से 50 MB तक की फ़ाइल डाउन लोड होने लगेगी |

5-फ़ाइल डाउन लोड होने के बाद कुछ इस तरह से दिखेगी |


6-अब हम drw_trial फ़ाइल पर  डबल क्लिक करते है |

7-फिर ok पर क्लिक करते  है |


8-अब NEXT पर क्लिक करते है |

9-फिर Accept पर क्लिक करते है |

10-अब Confirm पर क्लिक करते है |

11-फिर Install पर किलिक करते है |


12-जैसे ही इन्स्टाल पर क्लिक करते है तो हमारा सेटअप  इन्स्टाल होने लगता है |
13- इन्स्टाल हो जाने के बाद Finish पर क्लिक करते है |

14-जैसे ही पहली बार सॉफ्टवेयर खुलता है तो कुछ इस तरह से दिखाता है |



15-अब हमे (उस पार्टिसन ,मेमोरी ,पेन ड्राइव,डेस टाप ,रिसाइकिल बिन ,सिलेक्ट फोंल्डर )जिसको भी Recovery करना है उसको माउस से जैसे ही सिलैक्ट करने जाएंगे तो उसके नीचे Scan का लोगो दिखने लगेगा |


अब हमे उस Scan पर क्लिक करना होगा |

16-जैसे ही Scan पर क्लिक करते है तो तुरन्त रिकवरी होना शुरू हो जाएगा | इसमे जितने GB की आपकी डिवाइस होगी ( हार्ड डिस्क ,मेमोरी ,पेन ड्राइव इत्यादि ) उसी के हिसाब से टाइम लगेगा |उसमे नीचे की तरफ परसेंट का प्रोसेस दिखाई देगा |
17-जैसे ही पूरा स्कैन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो कुछ इस तरह से दिखेगा |

18-अब इसमे ओ सारी फ़ाइल शो होने लगेगी । आप यहा पर ओ सारी फ़ाइल चेक कर के  देख सकते हो |आपको आपका लगभग सारा डाटा देखने को  मिल जाएगा |
   




आपको जो जो  फ़ाइल चाहिए होगी उस फ़ाइल पर चेक मार्क लगा ली जिये |


19-जैसे ही फ़ाइल पर चेक मार्क लगाएंगे तो बगल कोने मे  Recover का आपसन दिखने लगेगा |

20- जैसे ही आप Recover के आपसन पर क्लिक करेगे तो ....


21-आपको कुछ इस तरह से दिखेगा

22-ये BUY NOW करने को बोलेगा चुकि ये ट्राइल वर्जन है |यदि आपका फूल वर जन साफ्ट वेयर रहेगा तो आपको आगे कोई लोकेसन देना पड़ेगा जहा पर आपका सारा रिकाभरी डाटा कॉपी होने लगेगा | जिसको आप वापस पा जायेंगे |

ये ट्राइल वर्जन है जिसके कारण हम आगे का प्रोसेस नहीं कर सकते | इसके लिए हमे फूल वर्जन साफ्ट वेयर चाहिए | बाकी तरिका सेम है |ऊमीद करता हूँ की जानकारी अच्छी लगी होगी
           
          यदि इसके बाद कोई सुझाव या कोई प्रसन करना हो तो मुझे कमेन्ट कर सकते है |इसी तरह की जानकारी  के लिए आप हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है | लिंक उपर दिया गया है | 
 हमारी वेब साइट को भी फलो कर ले ताकि मै जब भी कोई पोस्ट अपलोड करू तो आपको पता चल सके |


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.