परिचय आप सभी का हमारे ब्लॉग ( Website )पर स्वागत है दोस्तों आज हम एक वीडियो एडिटिंग का न्यू डाटा लांच करने जा रहे हैं जिसके बारे में आगे हम इसी ब्लॉग पर विस्तृत में उसका सारा कुछ इंटरफेस देखेंगे हम जो नया वीडियो एडिटिंग का डाटा लांच करने जा रहे हैं वह Edius 7/8/9/ इन तीनों वर्जन में या Edius के आने वाले जितने भी वर्जन होंगे उन सब में आसानी से ओपन होगा यह जो डाटा है वह बिना डोंगल का होगा टोटल ओपन डाटा होगा इसमें किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं होगी इसका 2 साल तक बिलकुल फ्री अपडेट होगा
कैसे यूज़ करे
इसको आसानी से आप लोग कॉपी करके अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके आसानी से यूज कर सकते हैं सुपर 2020 के साथ में हम कई प्रकार के प्रोजेक्ट देंगे जिसको आप लोग बहुत ही आसानी से यूज कर सकते हैं और बहुत ही स्मूथली मिक्सिंग कर सकते हैं बहुत ही फास्ट मिक्सिंग कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से रेंडर कर सकते हैं बिना किसी परेशानी से आप इस सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते हैं और अपना वीडियो एडिटिंग को आसानी से कर सकते हैं जिसके बारे में हम आगे डिटेल में समझेंगे इस ब्लॉग पर आप सभी लोगों के लिए और भी नई नई जानकारियां हम लेकर आते रहेंगे जो इंटरनेट और वीडियो एडिटिंग कंप्यूटर की दुनिया से रिलेटेड होगा तो सुपर 2020 का क्या-क्या इंटरफेस है हम उसके बारे में इस ब्लॉग पर देखेंगे तो दोस्तों इस ब्लॉग पर जो कुछ भी दिखाया जाएगा बताया जाएगा वह एक नॉलेज के लिए होगा जिससे आप लोगों को समझने में आसानी हो हमारा मकसद बस इतना है
न्यू फीचर
जो हमारा सुपर 20-20 वीडियो एडिटिंग का डाटा है उसके माध्यम से आप वीडियो एडिटिंग बहुत ही काम समय में आसानी से बहुत ही सरल तरीके से कर सकते हैं हमने उसको बहुत ही आसान तरीके से मिक्सिंग के लिए कंपोज किया हुआ है उसमें हर तरीके की चीजों का ध्यान रखा गया है कि आराम से आप मिक्सिंग कर सके आपका सिस्टम स्मूथली चले वह सारी चीजें हम इसके साथ में लेकर आए हैं जो कि मेरे देखने में लगी अगर इसमें कोई चीज ऐसी हो जो छूट गई हो जैसे कुछ सॉन्ग हो जो भी आपका सुझाव हो आप हमें कमेंट करके या हमारा नंबर हमारे वेबसाइट के ऊपर लोगों में ऐड है तो वहां पर आप देखकर उस नंबर से हम को मैसेज भी कर सकते हैं व्हाट्सएप भी कर सकते हैं या हमको हमारे ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं इसके बाद भी अगर कोई कोस्चन हो कुछ पूछने की बात हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं इस वेबसाइट के माध्यम से हम आप लोगों को जो भी जानकारी देंगे वह एक नॉलेज के लिए होगी जहां से आपका सारा डाउट क्लियर हो जाएगा जैसा कि क्या होता है कई बार हम इसके पहले अपने कई एडिटिंग का डाटा लांच किए हैं तो उसमें आप लोगों का कई क्वेश्चन होता है कि सर इसमें कौन-कौन से सॉन्ग है तो वह चीज हम वीडियो में नहीं दिखा सकते वीडियो काफी लंबा हो जाता है इसलिए हमने वेबसाइट का तरीका सही समझा कि आप लोगों को यहां पर एक पोस्ट के माध्यम से यहां पर टाइपिंग करके बताया जा सके इसमें दिखाया जा सके कि इसमें क्या-क्या सॉन्ग है क्या प्रोजेक्ट हैं किस तरीके से काम किया हुआ है
इस वीडियो एडिटिंग डाटा के साथ में हमने उन हर तरीके के प्रोजेक्ट ऐड किए हैं चाहे वह बिधि प्रोजेक्ट चाहे वह सॉन्ग प्रोजेक्ट हो चाहे वो टाइटल प्रोजेक्ट हूं चाहे वह हाईलाइट प्रोजेक्ट हो चाहे वह सिनेमैटिक प्रोजेक्ट हो चाहे वह प्रीवेडिंग हो चाहे वह आटोमेटिक मिक्सिंग प्रोजेक्ट हो चाहे वह ड्रैगन डाउट हो चाहे 3D का इफेक्ट हो चाहे कुछ प्री सेट हो हमने उसमें हर ऐसी चीजों को ऐड किया हुआ है जो एक वीडियो एडिटर के लिए बहुत फायदेमंद होता है
इसलिए हम लोग इसका स्टेप बाय स्टेप रिवीव करते हैं देखते हैं किस में क्या-क्या चीजें आई है किस टाइप के प्रोजेक्ट है जिसका हम जिक्र अपने इसी वेबसाइट में अलग-अलग पोस्ट में करेंगे अगर इसके बाद भी किसी भी प्रकार का कोई डाउट हो कोई कन्फ्यूजिंग हो तो आप मुझे व्हाट्सएप कर सकते हैं या हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे
इस प्रोजेक्ट के साथ में जो कुछ भी सेटअप दिया जा रहा है आपको किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए हर सेटअप के अंदर उसको कैसे इंस्टॉल करने हैं उसका कैसे यूज करना है बकायदा उसमें डेमो वीडियो बना कर दिया जा रहा है ताकि आपको भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो